नई दिल्ली: अपने 15 सालों में दुनिया के लेजेंड्री लेग स्पिनर शेन वॉर्न जिन- जिन खिलाड़ियों के साथ खेले हैं या उनका सामना किया है. इन्हीं खिलाड़ियों को लेकर उन्होंने अपनी महान एशेज 11 बनाई है. इसमें ग्राहम गूच, एंड्र्यू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में शेन वॉर्न ने जहां इंग्लैंड 11 का कप्तान माइकल वॉन को बनाया तो वहीं एलन बॉर्डर को एशेज 11 का कप्तान बनाया. वॉर्न ने कहा कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं जिनके खिलाफ मैंने खेला है.


वार्न ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा कि उन्होंने स्टीव वॉ को नहीं चुनने का फैसला किया, जो कि ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान थे क्योंकि उन्हें लगता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण बॉर्डर उनसे बेहतर थे.


वार्न ने कहा, "स्टीव वॉ आसानी से टीम में जगह बना सकते हैं, लेकिन मैं एलन बॉर्डर को चुनना चाहूंगा क्योंकि वह बांए हाथ के बल्लेबाज थे."


वार्न की सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई 11: मैथ्यू हेडन, माइकल स्लेटर, रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, टिम मे, जेसन गिलेस्पी, ब्रूस रीड, ग्लेन मैक्ग्रा, मैरी ह्यूज हैं.


वार्न की सर्वकालिक इंग्लैंड 11 : ग्राहम कूच, एंड्रयू स्ट्रॉस, माइकल वॉन, केविन पीटरसन, नासिर हुसैन, एलेक स्टीवर्ट, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, एशले जाइल्स, डेरेन गौफ, स्टीव हार्मिसन, जेम्स एंडरसन.


वार्न की सर्वकालिक एशेज 11 : मैथ्यू हेडन, ग्राहम कूच, रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ, केविन पीटरसन, एलन बॉर्डर, एडम गिलक्रिस्ट, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, टिम मे, डैरेन गौफ, ग्लेन मैक्ग्रा.