कोरोना के खिलाफ जंग में 'मैराथन' प्रयास कर रही मिल्खा सिंह की बेटी
भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह की बेटी मोना मिल्खा सिंह 90 के दशक में ही अमेरिका में बस गई थीं और वहां डॉक्टर के तौर पर काम कर रही हैं.
![कोरोना के खिलाफ जंग में 'मैराथन' प्रयास कर रही मिल्खा सिंह की बेटी milkha singh daughter doctor mona milkha singh treating covid-19 patients in new york hospital कोरोना के खिलाफ जंग में 'मैराथन' प्रयास कर रही मिल्खा सिंह की बेटी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/04/26091552/milkha-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के महान एथलीट और ओलंपियन मिल्खा सिंह की बेटी भी इस वक्त कोरोनावायरस से निपटने में लोगों की मदद कर रही है. मिल्खा सिंह की बेटी मोना मिल्खा सिंह अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में कोरोना से जूझ रहे लोगों का इलाज कर रही हैं. अमेरिका में कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा कहर बरसा है और इस देश में सबसे ज्यादा केस और सबसे ज्यादा मौतें रिपोर्ट हुई हैं.
मोना मिल्खा सिंह न्यूयार्क के मेट्रोपॉलिटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर हैं और कोरोना के मरीजों को ठीक करने में जी-जान से जुटी हुई हैं.
मिल्खा सिंह के बेटे और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने अपनी बड़ी बहन के बारे में पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘‘वह न्यूयार्क के मेट्रोपॉलिटन अस्पताल में एमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर है. जब भी कोरोना के लक्षण वाला कोई मरीज आता है तो उसका इलाज करना होता है.’’
अमेरिका में अब तक 7 लाख सें ज्यादा कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जबकि 40 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अकेले न्यूयॉर्क में ही 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
जीव ने अपनी बहन के काम के बारे में बताया, ‘‘वह पहले मरीज की जांच करती हैं जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन के लिये विशेष वार्ड में भेजा जाता है.’’
'बहन पर गर्व है'
54 साल की मोना मिल्खा सिंह ने पटियाला से एमबीबीएस किया था और नब्बे के दशक में वो अमेरिका में बस गई थीं. जीव ने कहा कि उन्हें अपनी बहन पर पर गर्व है क्योंकि वह हर रोज मैराथन दौड़ रही हैं. जीव ने बताया कि मोना कई घंटों तक काम करती हैं और रोज परिवार से बात भी करती हैं.
कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भारत में भी इसका असर बढ़ता जा रहा है और देश में अभी तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 18,601 मामले अब तक आए हैं.
कभी धोनी को बाल काटते हुए देखा है? वायरल हुआ 10 साल पुराना वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)