मिल्खा सिंह को लेकर चल रही अफवाहों को परिवार ने नकारा, स्थिर बनी हुई है हालत
मिल्खा सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर चल रहा है. परिवार ने हालांकि खुद सामने आकर अफवाहों को सिरे से खारिज किया है. मिल्खा सिंह के परिवार ने मुश्किल वक्त में निजता का ख़याल रखने की अपील की है.
![मिल्खा सिंह को लेकर चल रही अफवाहों को परिवार ने नकारा, स्थिर बनी हुई है हालत Milkha Singh Health stable, Family denied all the rumors and demand privacy मिल्खा सिंह को लेकर चल रही अफवाहों को परिवार ने नकारा, स्थिर बनी हुई है हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/c9000f9e1185c5096c0b544bebb2a087_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महान एथलीट मिल्खा सिंह को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. हॉस्पिटल ने जानकारी दी है कि मिल्खा सिंह की हालत लगातार स्थिर बनी हुई. मिल्खा सिंह की पत्नी पत्नी निर्मल की हालत स्थिर होने की बात सामने आई है. इससे पहले शनिवार शाम को मिल्खा सिंह के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर चल गया था.
मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी निर्मल का चंडीगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मिल्खा सिंह का परिवार इन अफवाहों से काफी आहत है कि यह महान एथलीट कोरोना के खिलाफ अपनी जिंदगी की रेस हार गया है.
मिल्खा सिंह के परिवार ने एक बयान जारी कर अफवाहों का खंडन किया है. मिल्खा सिंह के परिवार ने कहा, "मिल्खा जी की हालत स्थिर है और वह सुधारकर रहे हैं, लेकिन वह अभी भी ऑक्सीजन पर हैं. निर्मल मिल्खा का इस बीमारी से बहादुरी से लड़ना जारी हैं. अफवाहों पर ध्यान न दें. यह झूठी खबर हैं. आपकी निरंतर प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. हम आभारी हैं."
निर्मल सिंह की हालत भी स्थिर
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने भी मिल्खा सिंह का हेल्थ अपडेट जारी किया है. हॉस्पिटल ने कहा कि 91 साल के मिल्खा सिंह की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है. इससे पहले सिंह के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था. बीते सप्ताह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
82 साल की निर्मल अभी भी आईसीयू में हैं और फोर्टिस में ही ऑब्ज्र्वेशन में हैं. कोरोना निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उनको अस्पताल में दाखिल किया गया था. निर्मल सिंह के हेल्थ अपडेट में कहा गया, ''निर्मल सिंह की हालत स्थिर है. परिवार उनके स्वास्थ्य के सम्बंध में चल रही अफवाहों को नकारता है.''
धोनी के संन्यास पर सामने आई चौंकाने वाली जानकारी, CSK के खिलाड़ी ने तोड़ी है चुप्पी
बता दें कि मिल्खा सिंह को गुरुवार को सांस लेने में तकलीफ के चलते दोबारा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. पीएम मोदी ने भी मिल्खा सिंह का हाल जानकार उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)