'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह को लेकर बेहद राहत भरी खबर सामने आई है. मिल्खा सिंह जिनका कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. मिल्खा सिंह चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में एडमिट हैं. पीजीआई अस्पताल ने मिल्खा सिंह का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट जारी किया है. 


डॉक्टर्स का कहना है कि मिल्खा सिंह की हेल्थ में लगातार सुधार हो रहा है. पीजीआई अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर कहा, "आज तक के मेडिकल पैरामीटर को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मिल्खा सिंह जो तीन जून से कोरोना के कारण आईसीयू में भर्ती हैं उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है."


पीजीआई के प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि मिल्खा सीनियर डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हैं. अशोक कुमार ने कहा, ''मिल्खा सिंह को सांस में तकलीफ होने के चलते दोबारा भर्ती करवाया गया था और उनकी तबीयत में लगातार सुधार हुआ है.''


मिल्खा सिंह का ऑक्सीजन लेवल हुआ था डाउन


इससे पहले, 91 वर्षीय मिल्खा को कोरोना संक्रमित होने के बाद मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले सप्ताह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन ऑक्सीजन स्तर में कमी की शिकायत के बाद उन्हें पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया. कोरोना से जंग लड़ रहीं उनकी पत्नी निर्मला कौर भी मोहाली के अस्पताल में भर्ती हैं.


इससे पहले शनिवार को मिल्खा सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया था. मिल्खा सिंह के बारे में फैलाई गई अफवाहों से उनका परिवार बेहद दुखी हुआ था. मिल्खा सिंह के परिवार ने सामने आकर बताया था कि मिल्खा सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. इसके अळावा मिल्खा सिंह के परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील भी की थी.


पीएम मोदी ने भी पिछले हफ्ते मिल्खा सिंह का हेल्थ अपडेट लिया था. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि मिल्खा सिंह जल्द से जल्द ठीक होकर टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल को विदा करेंगे.


इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं, नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर एक और खिलाड़ी पर जांच शुरू