रोम ओलंपिक में मिल्खा सिंह पर टिकी थी निगाहें, दो घटनाएं हमेशा कचोटती रही
मिल्खा रोम में इतिहास रचने से 0.1 सेकंड से चूक गए थे. रोम ओलंपिक 1960 और टोक्यो ओलंपिक 1964 में उनके साथी रहे बाधा धावक गुरबचन सिंह रंधावा उन चुनिंदा जीवित एथलीटों में से हैं, जिन्होंने मिल्खा सिंह की 400 मीटर की वह दौड़ देखी थी.
![रोम ओलंपिक में मिल्खा सिंह पर टिकी थी निगाहें, दो घटनाएं हमेशा कचोटती रही Milkha Singh Rome Olympics two incidents always bothered athlete रोम ओलंपिक में मिल्खा सिंह पर टिकी थी निगाहें, दो घटनाएं हमेशा कचोटती रही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/446f979cdffd4e8ad1e7856a4199cd04_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: यह उनके जीवन की सबसे बड़ी दौड़ थी लेकिन पलक झपकने के अंतर से मिल्खा सिंह पदक से चूक गए. रोम ओलंपिक 1960 की उस दौड़ ने उन्हें ऐसा नासूर दिया जिसकी टीस जिंदगी भर उन्हें कचोटती रही. 91 वर्ष के फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद चंडीगढ़ में कल देर रात निधन हो गया.
मिल्खा रोम में इतिहास रचने से 0.1 सेकंड से चूक गए थे. रोम ओलंपिक 1960 और टोक्यो ओलंपिक 1964 में उनके साथी रहे बाधा धावक गुरबचन सिंह रंधावा उन चुनिंदा जीवित एथलीटों में से हैं, जिन्होंने मिल्खा सिंह की 400 मीटर की वह दौड़ देखी थी. 82 वर्ष के रंधावा ने कहा, 'मैं वहां था और पूरे भारतीय दल को उम्मीद थी कि रोम में इतिहास रचा जाएगा. हर कोई सांस थामकर उस दौड़ का इंतजार कर रहा था.'
उन्होंने कहा, 'वह शानदार फॉर्म में थे और उनकी टाइमिंग उस समय दुनिया के दिग्गजों के बराबर थी. स्वर्ण या रजत मुश्किल था लेकिन सभी को कांसे के तमगे का तो यकीन था. वह इसमें सक्षम था.' मिल्खा ने वह दौड़ 45.6 सेकंड में पूरी की और वह दक्षिण अफ्रीका के मैल्कम स्पेंस से 0.1 सेकंड से चूक गए. उन्होंने 1958 में इसी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीता था.
दो घटनाएं कचोटती रही
रंधावा ने कहा, 'पूरा भारतीय दल स्तब्ध रह गया. निशब्द. मिल्खा सिंह तो बेहाल थे. वह 200 मीटर से 250 मीटर तक आगे चल रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने एक गलती की और धीमे हो गए. इससे एक शर्तिया कांस्य उनके हाथ से निकल गया. मिल्खा को जिंदगी भर इस चूक का मलाल रहा. उन्हें दो घटनायें ही हमेशा कचोटती रही. एक विभाजन के दौरान पाकिस्तान में उनकी आंखों के सामने उनके माता-पिता की हत्या और दूसरी रोम में पदक चूकना.'
फिटनेस को लेकर काफी सजग मिल्खा के बारे में रंधावा ने कहा, '1962 एशियाई खेलों और 1960, 1964 ओलंपिक के दौरान हम में से कुछ इधर उधर घूम आते थे लेकिन मिल्खा ऐसा नहीं करते थे. वह अभ्यास करते, अच्छी खुराक लेते और आराम करते. सेना में रहने के कारण वह काफी अनुशासित थे. यही वजह है कि वह भारत के सबसे महान खिलाड़ी बने.’
यह भी पढ़ें: Milkha Singh Death: राजकीय सम्मान के साथ होगा मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार, पंजाब में एक दिन का राजकीय शोक घोषित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)