Lovlina Borgohain: लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) के आरोप पर हड़कंप मच गया है. दरअसल, अब असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने इस पर संज्ञान लिया है. खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय (Ministry of Sports and Youth Affairs) के अलावा कॉमनवेल्थ फेडरेशन (Commonwealth Federation) ने इस पूरे मामले की पड़ताल कर रहा है. वहीं खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, "हमने भारतीय ओलंपिक संघ से लवलीना बोरगोहेन के कोच की मान्यता की तत्काल व्यवस्था करने का आग्रह किया है."
'मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा'
वहीं, असम ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी लक्ष्य कंवर (Lakshya Konwar) का मानना है कि इस पूरे मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा. गौरतलब है कि ओलंपिक मेडल विजेता लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि आज मैं बहुत दुख के साथ कह रही हूं कि मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा है.
खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, "हमने भारतीय ओलंपिक संघ से लवलीना बोरगोहेन के कोच की मान्यता की तत्काल व्यवस्था करने का आग्रह किया है."
'मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस और कम्पीटिशन में हमेशा हैरेसमेंट करते हैं'
लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने आगे कहा कि हर बार मेरे कोच जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की, उन्हें बार-बार हटा कर मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस और कम्पीटिशन में हमेशा हैरेसमेंट करते हैं. गौरतलब है कि भारतीय महिला मुक्केबाज़ लवलीना बोरगोहेन ने 2018 के विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप और 2019 के विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद उन्होने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई थी.
ये भी पढ़ें-