Dronacharya Award: द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए इन 3 नामों पर लगी मुहर, 2 कोचों को लाइफटाइम अवॉर्ड
National Sports Awards 2024: खेल रत्न पुरस्कार के लिए 4 खिलाड़ियों को चुना गया है. जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 एथलीटों के नाम पर मुहर लगी. 3 कोच का चयन द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए किया गया है.
Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024: गुरूवार को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की. जिसमें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए 4 खिलाड़ियों को चुना गया है. जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 एथलीटों के नाम पर मुहर लगी. इसके अलावा 3 कोच का चयन द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए किया गया है. साथ ही 2 कोच लाइफटाइम द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित होंगे. वहीं, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी, 2025 सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगी.
द्रोणाचार्य अवॉर्ड (रेगुलर कैटेगरी) के लिए पैरा-निशानेबाजी कोच सुभाष राणा के अलावा दीपाली देशपांडे और हॉकी कोच संदीप सांगवान को चुना गया है. वहीं, बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अर्मांडो एग्नेलो कोलाको को द्रोणाचार्य अवॉर्ड सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
इन एथलीटों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 एथलीटों का चयन किया गया है. जिसमें एथलीट ज्योति याराजी और अन्नू रानी का नाम शुमार है. इसके अलावा मुक्केबाज नीतू और स्वीट को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही अर्जुन पुरस्कार के लिए अन्य चयनित नामों में शतरंज प्लेयर वंतिका अग्रवाल, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, संजय, जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, पैरा-तीरंदाज राकेश कुमार, पैरा एथलीट प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ती, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलाड़ी, प्रवीण सूरमा, एच होकाटो सेमा, सिमरन जी, नवदीप का चयन किया गया है.
साथ ही अर्जुन पुरस्कार के लिए पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार, तुलसीमथी मुरूगन, नित्या श्री सुमित सिवान, मनीषा रामदास, पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार, पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल, रूबीना फ्रांसिस, निशानेबाज स्वप्निल सुरेश कुसाले, सरबजोत सिंह, स्क्वैश खिलाड़ी अभय सिंह, तैराक साजन प्रकाश और रेसलर अमन का चयन किया गया है. बताते चलें कि इन एथलीटों को राष्ट्रपति पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी, 2025 सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित करेंगी.
ये भी पढ़ें-