(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mirabai Chanu Birthday: सिल्वर गर्ल मीराबाई चानू ने परिवार संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, ट्विटर पर पोस्ट शेयर की
Mirabai Chanu Birthday: टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के चलते पिछले पांच सालों में चानू लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहीं हैं. उन्होंने एक लंबे अरसे के बाद परिवार संग बर्थडे मनाने पर खुशी जताई है.
Mirabai Chanu Birthday: टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन वेटलिफ़्टिंग में देश के लिए सिल्वर मेडल जीत इतिहास रचने वाली मीराबाई चानू ने कल परिवार संग बेहद धूमधाम से अपना बर्थडे मनाया. टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के चलते पिछले पांच सालों में चानू लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहीं हैं. उन्होंने एक लंबे अरसे के बाद परिवार संग बर्थडे मनाने पर खुशी जताई. साथ ही उन्होंने कहा कि, ओलंपिक में मेडल जीतने की वजह से इस साल ये बर्थडे उनके लिए बेहद खास है.
सिल्वर गर्ल मीराबाई ने ट्विटर पर परिवार संग अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा, "एक लंबे अरसे के बाद परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर अच्छा लग रहा है. टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर मैंने अपना सबसे बड़ा इनाम पाया है, जिसने इस बर्थडे को और खास बना दिया है. आप सभी ने की दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया."
इस मुकाम को पाने के लिए किया है बहुत त्याग
मीराबाई चानू ने कहा है कि, "एक बड़ा खिलाड़ी बनने के लिए और ओलंपिक मेडल के मुकाम तक पहुंचने के लिए आपको बहुत से त्याग करने पड़ते हैं. अपनी इस जीत के लिए मुझे भी ऐसा बहुत कुछ छोड़ना पड़ा है." उन्होंने बताया, "रियो ओलंपिक में हार से मैं बेहद निराश थीं. इसके बाद मैं जी जान से साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में लग गई थी. जिसके चलते मैं उस साल अपनी बहन की शादी में भी शामिल नहीं हो सकी थी."
कल समाप्त हुए टोक्यो ओलंपिक में 26 वर्षीय चानू ने भारत के लिए पहला मेडल जीता था. महिला वेटलिफ़्टिंग की 49 किलोग्राम कैटेगरी में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. चानू ने इस इवेंट में स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम मिलाकर कुल 202 किलो का वेट उठाकर सिल्वर मेडल जीता था. चानू से पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने साल 2000 के सिडनी ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग इवेंट में कांस्य पदक जीता था.
यह भी पढ़ें
मिजोरम से सीमा विवाद सुलझाने की कवायद, आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे असम के सीएम हिमंत
School Reopening Update: देश में कब से खुल रहे हैं स्कूल? यहां जानें सभी राज्यों का अपडेट