मीराबाई चानू ने सिंगापुर में जीता गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए किया क्वालीफाई
भारत की मीराबाई चानू ने सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में गोल्ड मेडल जीता है.
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने शुक्रवार को सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक जीता. इसी के साथ उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है. वे अब कॉमनवेल्थ गेम्स में 55 किग्रा भार वर्ग में वेटलिफ्टिंग करतीं नजर आएंगी.
चानू ने पहली बार किसी प्रतियोगिता में 55 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां कुल 191 किलोग्राम (86 kg और 105 kg) भार उठाया. उन्हें किसी खिलाड़ी से चुनौती नहीं मिली. दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया की जेसिका सेवास्टेंको रही, उन्होंने कुल 167 किलोग्राम (77 kg और 90 kg) वजन उठाया. मलेशिया की एली कैसेंड्रा एंगलबर्ट 165 किलोग्राम (75 kg और 90 kg) के साथ तीसरे स्थान पर रही.
पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने के बाद यह पहली प्रतियोगिता थी. ओलिंपिक के बाद दिसंबर में वह विश्व चैंपियनशिप से हट गई थीं. 27 वर्षीय चानू कॉमनवेल्थ रैंकिंग के आधार पर 49 किग्रा भारवर्ग में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये क्वालीफाई कर चुकी थी. हालांकि भारत को ज्यादा स्वर्ण पदक दिलाने की संभावनाएं बढ़ाने के लिये चानू ने 55 किग्रा भारवर्ग में हिस्सा लेने का फैसला किया.
बता दें कि सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल प्रतियोगिता बर्मिंघम में इसी साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए एक क्वालिफाइंग इवेंट है. इस टूर्नामेंट में हर भारवर्ग से टॉप आठ वेटलिफ्टर सीधे कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लेंगे.
यह भी पढ़ें..
जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात