210 किलो वजन उठाकर जीत सकती हूं कोई भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप: मीराबाई चानू
मुंबई में एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि वह अगले साल सभी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेगी. मीराबाई चानू ने कहा कि एशियाई खेलों से पहले मुझे कमर में चोट लगी थी जिसकी वजह से मैं उन खेलों में भाग नहीं ले सकी.
मुंबई: विश्व चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कहा कि वह 210 किलो वजन उठाकर किसी भी विश्व स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक जीत सकती हैं. मीराबाई चानू ने कहा कि मैने 192 किलो से अधिक वजन उठाया है और मैं 210 किलो वजन भी उठा सकती हूं. उन्होंने कहा कि मैंने विश्व चैम्पियनशिप में 194 किलो वजन उठाया है और राष्ट्रमंडल खेलों में 196 किलो वजन उठाया जो मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
मीराबाई चानू ने कहा कि अब मुझे नियम में बदलाव के कारण बेहतर प्रदर्शन करना होगा. हम पहले 48 किलो में भाग लेते थे लेकिन अब 49 किलो में भाग लेते हैं. उन्होंने कहा कि अब मेरा लक्ष्य 210 किलो वजन उठाना है ताकि हर तरह की स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर मैं देश के लिए पदक जीत सकूं.
मुंबई में एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि वह अगले साल सभी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेगी. मीराबाई चानू ने कहा कि एशियाई खेलों से पहले मुझे कमर में चोट लगी थी जिसकी वजह से मैं उन खेलों में भाग नहीं ले सकी. अब ठीक होने के बाद मैने एक सप्ताह से अभ्यास शुरू किया है.
नवंबर में विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर्स हैं लेकिन मैं विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं लूंगी. उन्होंने कहा कि मैं कमर की चोट से उबर रही हूं और मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन में मेरा उपचार चल रहा है. अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. विश्व चैम्पियनशिप तुर्कमेनिस्तान में एक से दस नवंबर तक होनी है.
यह भी पढ़ें-
Asia Cup 2018 final: भारत ने अपने नाम किया 7वां एशिया कप टाइटल, ये हैं कुछ अनोखे रिकॉर्ड Asia Cup 2018: एमएस धोनी ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन Pro Kabaddi League 2018: 5 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग, ये रहा पूरा शेड्यूल आज सुबह की बड़ी खबरों के लिए देखें वीडियो-