पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ कई बड़े बदलाव किए हैं. पीसीबी ने सरफराज अहमद के स्थान पर बाबर आजम को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इसके साथ ही आमिर, वहाब और हसन अली को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. पीसीबी ने इन दिग्गज गेंदबाजों की बजाए शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे युवा तेज गेंदबाजों पर दांव लगाया है.
पीसीबी ने अफरीदी को बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम देते हुए उन्हें A ग्रेड में प्रोमोट कर दिया है. अफरीदी के अलावा ए ग्रेड में सिर्फ बाबर आजम और टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली को जगह मिली है. युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. नसीम श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेकर चर्चा में आए थे.
पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने सीनियर खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट नहीं देने के फैसले का बचाव किया है. मिस्बाह ने कहा, "चयनकर्ताओं ने आमिर, रियाज और हसन को बाहर करने का मुश्किल फैसला लिया लेकिन इसके पीछे कारण यह था कि हसन चोट के कारण अधिकतर समय सीजन से दूर रहे, आमिर और रियाज ने सफेद गेंद से खेलने पर ध्यान देने का फैसला किया है, जो सही कदम है."
उन्होंने कहा, "आमिर और रियाज हमारे अनुभवी गेंदबाज हैं और वह अभी भी रेस में बने हुए हैं क्योंकि हमें लगता है कि वह अभी भी टीम में योगदान दे सकते हैं और साथ ही युवा तेज गेंदबाजों को सिखा सकते हैं."
इसके साथ ही मिस्बाह का कहना है कि बाबर आजम को 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनज़र टीम का कप्तान बनाया गया है. मिस्बाह ने कहा कि जब से बाबर को ट्वेंटी-ट्वेंटी की कमान सौंपी गई तब से उनका टेस्ट मैचों में भी प्रदर्शन बेहतर हुआ है. मिस्बाह ने बाबर को कप्तानी सौंपने के फैसले को एकदम सही बताया है.
मिस्बाह उल हक ने खोला राज, इस वजह से बाबर आजम को बनाया गया है कप्तान