नई दिल्ली: आईपीएल 2020 को सस्पेंड कर दिया गया है ऐसे में एमएस धोनी की वापसी इतने महीनों बाद एक बार फिर होल्ड पर चली गई है. उनका फील्ड पर न होना एक तरफ फैंस तो मिस कर ही रहे हैं लेकिन साथ में उन्हीं के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को भी धोनी की याद सता रही है. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस बात का जिक्र किया.


पिछले साल जुलाई के महीने में वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिलने के बाद धोनी आज तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच खेलते नहीं देखे गए हैं. लेकिन आईपीएल के दौरान वो चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में जरूर नजर आए थे. इस बीच कोरोना ने सबकुछ रद्द कर दिया और धोनी को वापस अपने शहर जाना पड़ा.





अब टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने कैप्टन कूल को मिस कर रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर डालकर इस बात का इजहार भी किया है. चहल ने लिखा कि, लेजेंड के जरिए विकेट के पीछे से टिल्ली का पुकारा जाना काफी मिस कर रहा हूं.


पूर्व लेजेंड खिलाड़ी श्रीकांत, कपिल देव, सुनील गावस्कर का मानना है कि अपनी नेशनल टीम के साथ ज्यादा न जुड़ने के कारण धोनी की टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल होती जा रही है. वहीं उन्हीं के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह भी ये बात कह चुके हैं कि धोनी का न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच ही आखिरी मैच था.