इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अपने पहले मैच ही सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना पड़ा है. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रनों की मात दी. मैच में हार के अलावा हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श गेंदबाजी करते हुए चोटिल गए हैं.  इस चोट के चलते मार्श आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो सकते हैं. हालांकि इस बारे में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान मार्श की एड़ी में चोट आई थी.


IPL 2020: डिविलियर्स अपने फॉर्म से हैं हैरान, पडिकल की तारीफ में कही यह बात


बैंगलोर के खिलाफ 5वां ओवर करने के लिए कप्तान डेविन वार्नर ने मार्श को गेंदबाजी के लिए बुलाया. मार्श सिर्फ चार गेंद ही फेंक सके. दरअसल अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही आरोन फिंच का ड्राइव रोकने के चक्कर में उनका पैर मुड़ गया था. दर्द के बावजूद मार्श ने दो और गेंद फेंकी, लेकिन इसके बाद वो गेंदबाजी नहीं कर सके. हालांकि मार्श चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. वे 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और नजर आया कि वो कितने दर्द में हैं.


टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा है कि यह गंभीर चोट लग रही है और मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता है कि वो आगे के मैचों में खेल सकेंगे या नहीं. अगर मार्श आईपीएल का हिस्सा नहीं होते हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ा झटका हो सकता है. मार्श के बाहर होने पर आखिरी एकादश में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मोहम्मद नबी को जगह मिल सकती है. मैच के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने मार्श की तारीफ की थी. उन्होंने कहा, 'यह चोट सही नहीं लग रही है। वो बहुत हिम्मत दिखाते हुए दर्द के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे.'


IPL 2020: देवदत्त पडिकल ने विराट को दिया कामयाब का श्रेय, बताया किस बात से हुआ फायदा