नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस बार आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. स्टार्क ने आईपीएल ना खेलने का फैसला इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनज़र लिया है. लेकिन मिशेल स्टार्क ने पिछले साल आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक भी मैच नहीं खेलने में विफल रहने के बाद 1.53 मिलियन अमेरिकी डालर पाने के लिए बीमा कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है. स्टार्क को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोट लग गई थी. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्क ने पिछले सप्ताह ही विक्टोरियन काउंटी कोर्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने के लिए हुए करार को लेकर अपने बीमाकर्ता के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए चोट लगी थी
स्टार्क लंदन के लॉयड सिंडिकेट पर मुकदमा कर रहे हैं, जो एक बीमा सेवाएं देने वाली कंपनी है. ये कंपनी पारंपरिक बीमाकतार्ओं द्वारा दिए जाने वाले कवरेज के उलट, अद्वितीय परिस्थितियों में कवरेज प्रदान करती है.
स्टार्क ने इस पॉलिसी के लिए 97200 डॉलर का प्रीमियर भी भरा था, जो 27 फरवरी से 31 मार्च 2018 के बीच की अवधि को कवर करने वाली थी. इस समय टूर्नामेंट समाप्त हो गया था. याचिका के मुताबिक, बीमाकर्ता द्वारा उनकी पूरी मेडिकल जांच की गई थी और करार में पुरानी चोटों को लेकर कई निषेध थे.