सौजन्य: IPL(BCCI)

नई दिल्ली/हैदराबाद: मुम्बई इंडियंस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10वें सीजन का खिताब जीत लिया है. यह मुम्बई की तीसरी खिताबी जीत है. रोहित शर्मा की कप्तानी में रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम में दो बार के चैम्पियन मुम्बई ने पुणे को एक रन से हराते हुए 10वें सीजन का खिताब जीता.


मुम्बई ने पहले खेलते हुए पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा. अजिंक्य रहाणे (44) और कप्तान स्मिथ (51) की उम्दा पारियों के बावजूद पुणे की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.

मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक ये कह पाना मुश्किल था कि कौन सी टीम आईपीएल 10 का खिताब जीतेगी.

राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट को आखिरी दो ओवर में 23 रनों की दरकार थी. कप्तान स्मिथ ने बुमराह पर लॉंग ऑफ क्षेत्र में छक्का जड़ा जिसकी मदद से 19वें ओवर से पुणे ने 12 रन बटौर लिए. आखिरी ओवर में पुणे को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी.

आखिरी ओवर का रोमांच:

कप्तान रोहित शर्मा ने मिचेल जॉनसन को आखिरी ओवर सौंपा. मनोज तिवारी ने जॉनसन की पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने सीमा रेखा पर कैच दे दिया. जिसके बाद पूरी उम्मीदें आ टिकीं कप्तान स्मिथ पर. लेकिन स्मिथ भी अगली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर कैच थमा दिया. 

आखिरी गेंद पर पुणे को चार रन चाहिए थे लेकिन डेनियल क्रिस्टियन दो रन ही ले पाये और इस बड़े मुकाबले में पुणे की टीम को हार देखनी पड़ी.