एक्सप्लोरर
Advertisement
ENGvsWI: मोईन अली के दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने 124 रनों से जीता तीसरा वनडे
ब्रिस्टल: मोईन अली के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने आज यहां वेस्टइंडीज को तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 124 रनों से करारी मात दी.
इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 39.1 ओवर में 245 रन पर ही ढेर हो गयी. वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने सर्वाधिक 94 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 369 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वारेस्टरशर के ऑल राउंडर मोईन अली ने 53 गेंद में 102 रन बनाकर शतक पूरा किया, उन्होंने करीब आधे रन आठ छक्के से बनाये. इसमें सात चौके भी जड़े थे.
इंग्लैंड का यह स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले उन्होंने 2009 में बर्मिंघम में एजबेस्टन मैदान में 328 रन बनाये थे और यह इस प्रारूप में उनका पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है.
अली और क्रिस वोक्स ने 76 गेंद में 117 रन की भागीदारी निभायी.
जो रूट ने 84 रन और बेन स्टोक्स ने 73 रन की पारी खेली, दोनों ने चौथे विकेट के लिये 20 ओवर में 132 रन की भागीदारी की.
इसके बाद वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम कोई भी खास कमाल नहीं कर सकी और क्रिस गेल की 94 रनों की पारी छोड़ बाकी कोई भी बल्लेबाज़ अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे. इंग्लैंड के लिए एल प्लंकेट ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभायी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion