Mohamed Salah Goal: मिस्र (Egypt) के सुपरस्टार फुटबॉल प्लेयर मोहम्मद सालाह (Mohamed Salah) का शुमार मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन फुटबॉल प्लेयर्स में होता है. सालाह इस समय इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में लिवरपूल (Liverpool) की टीम का हिस्सा हैं. पिछले दो मैचों में सालाह ने दो अविश्वसनीय गोल कर दुनिया भर के फैंस को चौंका दिया है. सालाह ने जहां पहले मैंचेस्टर सिटी (Manchester City) के खिलाफ एक अविश्वसनीय गोल दागा था, वहीं कल उन्होंने एक बार फिर वॉटफोर्ड (Watford) के खिलाफ एक स्टनिंग गोल दागा है. इस सीजन में लिवरपूल के लिए सालाह ने कई शानदार गोल दागे हैं और टीम के मैनेजर Jurgen Klopp ने भी कहा है कि इस समय वो क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) से भी बेहतर प्लेयर हैं. 


इस गोल के दौरान वॉटफोर्ड का डिफ़ेंस सालाह के आगे पूरी तरह बेबस नजर आया. उन्होंने विपक्षी टीम की रक्षापंक्ति को छकाते हुए ये बेहतरीन गोल दागा. सालाह के फैंस को उनका ये गोल बेहद पसंद आया और वो सोशल मीडिया पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लिवरपूल ने इस मैच में वॉटफोर्ड को 5-0 से मात दी और वो पॉइंट्स टेबल में चेल्सी (Chelsea) से एक अंक पीछे दूसरे पायदान पर मौजूद है.  



Jurgen Klopp ने बताया मेसी और रोनाल्डो से बेहतर खिलाड़ी 


मोहम्मद सालाह के इस इस गोल ने मैच के कमेंटेटर्स को भी चौंका दिया. सालाह ने जैसे ही गेंद गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाई एक कमेंटेटर ने कहा, "नहीं आप दोबारा ऐसा नहीं कर सकते ये अविश्वसनीय है." लिवरपूल की आधिकारिक वेबसाइट पर सालाह ने लिखा, "मैं नहीं बता सकता कि कौन सा गोल बेहतर था ये वाला या जो मैंने मैंचेस्टर सिटी के खिलाफ किया था."


सालाह को लेकर लिवरपूल के मैनेजर Jurgen Klopp ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि वर्ल्ड फुटबॉल में रोनाल्डो और मेसी का अपना एक अलग स्थान है, वो हमेशा ही खेल के मैदान में बेहद हावी रहे हैं. हालांकि अगर मौजूदा दौर की बात करें इस बात में किसी को कोई शक नहीं होगा कि मोहम्मद सालाह से बेहतर कोई नहीं है. आज के मैच में उन्होंने जिस तरह का गोल किया वो उमके बेमिसाल खेल के बारे में बताने के लिए काफी है."


यह भी पढ़ें 


T20 World Cup: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- Team India को वर्ल्ड कप जीतने के लिए करना होगा बदलाव


SAFF Championship जीतने के साथ ही छेत्री ने की Messi के रिकॉर्ड की बराबरी, बोले- टीम पर मुझे बहुत गर्व है