27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोहम्मद आमिर ने कहा- नहीं है कोई पछतावा
मोहम्मकीद आमिर ने कहा कि अपने ऊपर ज्यादा दबाव झेल नहीं पा रहे थे. इसलिए वो टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर बाकी के फॉर्मेट्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहते थे.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि जुलाई 2019 में 27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद मुझे कोई पछतावा नहीं हो रहा है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने जब रिटायरमेंट लिया था तो शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने आमिर के इस फैसले पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. ऐसे में पाकिस्तान की टीम उस समय बिना इस तेज गेंदबाज के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी.
रिटायरमेंट को लेकर आमिर का मानना था कि वो एक साथ तीनों फॉर्मेट का दबाव नहीं झेल पा रहे थे ऐसे में उनके क्रिकेट करियर में ये एक फैसला लेना बहुत जरूरी था.
आमिर ने कहा था हर किसी का अपना फैसला होता है. मैं अपने शरीर को अच्छे से जानता था. मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरे शरीर पर दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में मेरे करियर को और बेहतर करने के लिए मैंने ये फैसला लिया जिसमें मेरे परिवार का भी सपोर्ट था. अब मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं.
बता दें कि मैच फीक्सिंग के कारण आमिर को क्रिकेट से 5 साल तक दूर रहना पड़ा था. जहां इसके बाद उन्होंने लगातार 3 साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट को खेला.ऐसे में उन्होंने कहा कि वो अब गेंदबाजी करते समय काफी अच्छा महसूस करते हैं. उनका मानना है कि जब आप एक समय में किसी एक चीज पर फोकस करते हैं तो आपके लिए वो अच्छा साबित होता है.