कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान टीम में शामिल कर लिया गया है. अब आमिर जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में हिस्सा लेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी टीम में आमिर की वापसी की पुष्टि कर दी है.


सोमवार को हुआ आमिर का कोरोना टेस्ट


पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को आमिर का कोरोना टेस्ट हुआ. हालांकि, अभी तक उनकी रिपोर्ट के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, नियमों के मुताबिक, इंग्लैंड रवाना होने से पहले आमिर का दो बार कोरोना टेस्ट होगा. पीसीबी सूत्रों के मुताबिक, आमिर इस हफ्ते के अंत में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.


इस कारण आमिर ने खुद को इंग्लैंड दौरे से किया था बाहर


बता दें कि इससे पहले जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान किया था. तब आमिर ने इस दौरे से खुद को बाहर रखने का फैसला लिया था. दरअसल, आमिर की पत्नी गर्भवती थीं जिन्होंने हाल ही में बच्ची को जन्म दिया है. आमिर इस वक्त में अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने इंग्लैंड दौरे से खुद को दूर रखा था. जानकारी के मुताबिक, आमिर ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.


विकेटकीपर रोहेल नजीर की जगह पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे आमिर


पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज़ गेंदबाज़ आमिक मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के सबसे प्रतिभावान तेज़ गेंदबाज़ माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर वह विकेटकीपर बल्लेबाज़ रोहेल नजीर की जगह लेंगे.


यह भी पढ़ें- 


ENG Vs WI: दूसरे टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, जानें किस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ कौनसा कीर्तिमान


घरेलू क्रिकेट के बजाय IPL में खेलना पसंद करेंगे जोश हेजलवुड, लीग को लेकर कही ये बड़ी बात