लंदन: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इंग्लैंड दौरे पर बायो सिक्योर बबल नियम तोड़ने पर खुद को पाकिस्तान टीम से अलग कर लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी जानकारी दी. पीसीबी ने कहा कि हफीज टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे. हफीज ने एक गोल्फ कोर्स पर एक उम्रदराज महिला के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की. यह गोल्फ कोर्स टीम होटल के पास है, लेकिन खिलाड़ियों को 'बायो सिक्योर बबल' के बाहर किसी से बातचीत करने की अनुमति नहीं है.


पीसीबी ने एक बयान में कहा, "मोहम्मद हफीज आज सुबह एक गोल्फ कोर्स गए थे, जो टीम के होटल के पास है. गोल्फ राउंड के दौरान उन्होंने एक महिला के साथ फोटो ली और इसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया."


इंग्लैंड दौरे पर टी20 टीम का हिस्सा हैं हफीज 


हफीज उन खिलाड़ियों में से हैं जो इंग्लैंड जाने से पहले कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उन्होंने निजी तौर पर टेस्ट कराया जो निगेटिव आया. बाद में दो और जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वह इंग्लैंड आ सके हैं.


यह भी पढ़ें- 


पुरुष और महिला हॉकी टीम 19 अगस्त से शुरू करेगी अभ्यास, 6 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर अनिश्चित था कैम्प