पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा पर तीखा हमला बोला है. पाक ऑलराउंडर ने दावा किया है कि उनके 12 साल के बेटे में भी रमीज़ से बेहतर क्रिकेट की समझ है. इस साल की शुरुआत में रमीज ने हफीज को रिटायर होने की सलाह दी थी. क्रिकेटर ने रमीज का जवाब देते हुए कहा था कि यह उनका निजी फैसला है.


रामीज़ राजा ने कहा था कि हफीज नौजवानों को मौका देने के लिए रिटायर हो जाए. उस वक्त हफीज ने कहा था कि मैं किसी के कहने पर क्रिकेट नहीं खेलता न ही किसी के कहने पर क्रिकेट छोड़ूंगा. यह मेरा जीवन है, क्रिकेट करियर और संन्यास पर फैसला करने का हक मेरा है.


मोहम्मद हफीज ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा कि अगर आप मेरे 12 साल के बेटे से बात करते हैं, तो आप देखेंगे कि उसकी खेल की समझ रमीज़ भाई से बेहतर है. यदि मैं फिटनेस और प्रदर्शन मानकों को पूरा करने में असमर्थ हूं, तो मैं खुशी से छोड़ दूंगा. मैं अपने क्रिकेट करियर से बहुत संतुष्ट हूं.


मोहम्मद हफीज ने रमीज़ पर अपने यूट्यूब चैनल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया


मोहम्मद हफीज ने रमीज राजा पर आरोप लगाया है कि वह इस तरह के विवादित बयान देकर अपने यूट्यूब चैनल का प्रचार कर रहे हैं. 40 वर्षीय हफीज ने कहा, "अगर रमीज़ भाई अपने YouTube चैनल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की बातें करना जारी रखना चाहते हैं, तो मैं उन्हें रोक नहीं सकता लेकिन जब तक मैं फिट और प्रदर्शन कर रहा हूं, मैं पाकिस्तान के लिए खेलना जारी रखूंगा.''


मोहम्मद हफीज ने पीएसएल 2020 के प्लेऑफ में लाहौर कलंदर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही पिछले महीने घरेलू टी 20 प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन किया. वह सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज़ में मैन ऑफ़ द सीरीज़ भी रहे थे. उन्होंने तीन मैचों में 176.14 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए थे.