टीम इंडिया की हार पर मोहम्मद कैफ ने याद की पुरानी थ्योरी
इससे पहले मैच के बीच में भी कैफ ने ट्वीट कर कहा, 'बड़े मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली पुरानी थ्योरी एक बार फिर सही साबित हुई.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले भी कैफ ने एक ट्वीट किया उसमे उन्होंने कहा, 'पांड्या को छोड़ बाकी सभी बल्लेबाज़ों ने बुरी तरह से सरेंडर कर दिया, मेरे लिए आमिर स्पेल मैच में सबसे बड़ा अंतर रहा.'
भारत की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान के लिए बहुत शानदार जीत है, खासकर तब जब वो टूर्नामेंट में अपना पहला मैच गंवा बैठे थे, टीम में रिप्लेसमेंट और सरफराज़ की कप्तानी ने एक नई ऊर्जा पैदा की.'
लंदन के ओवल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के करते हुए पाकिस्तान की टीम ने फखर ज़मां के पहले वनडे शतक की मदद से 38 रन बनाए. जिसके जवाब में हार्दिक पांड्या को छोड़ टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज़ अपने रंग में नहीं दिखा और पूरी टीम महज़ 158 रन बनाकर बुरी तरह पस्त हो गई.
ऐतिहासिक चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को 182 रनों के विशाल अंतर से हराकर पाकिस्तान की टीम पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने में कामयाब रही है. पाकिस्तान के 339 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का सामना करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -