भारत को 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल जिताने पर बोले कैफ- उस दिन लगा कि मैं अमिताभ बच्चन हूं
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी की जीत को याद करते हुए कहा कि जब मैं इलाहाबाद लौटा तो मेरा स्वागत ऐसे हुआ जैसे कि मैं अमिताभ बच्चन हूं.
इलाहाबाद: 13 जुलाई, 2002 को भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया था. शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैन इस मैच को भूल पाएगा. इस मैच को जीतने के बाद उस समय के भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बालकनी में अपनी टी-शर्ट उतारकर अपनी खुशी ज़ाहिर की थी. हालांकि, इस मैच को मोहम्मद कैफ के यादगार मैच के रूप में भी याद किया जाता है. कैफ ने इस मैच में भारत को अकेले हारी हुई बाजी जिताई थी. बीती 13 जुलाई को एक बार फिर कैफ को इस मैच की याद आ गई. कैफ ने इस मैच को याद करते हुए कहा कि एक वक्त उन्हें लगा कि वह ही अमिताभ बच्चन हैं.
अंग्रेज़ी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने कॉलम में कैफ ने इस मैच को याद करते हुए लिखा, 'जब मैं उस जीत के बाद अपने घर इलाहाबाद लौटा तो स्टेशन के बाहर लोगों ने मेरा ज़ोरदार स्वागत किया. लोग मेरे घर पर डेरा जमाए थे, मां सब को चाय-नाश्ता करा रही थी. मीडिया भी मेरे ही बारे में बात कर रहा था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे एक खास बात याद है और वो ये कि जब मैं इलाहाबाद पहुंचा तो मुझे शहर में खुली जीप में घुमाया गया. पांच से छह किमी का सफर तय करने में मुझे तीन से चार घंटे का वक्त लगा. लोग मेरी जीप के दोनों तरफ खड़े थे और मेरे नाम के नारे लगा रहे थे. जब मैं छोटा था तो मैंने अमिताभ बच्चन को चुनाव जीतने के बाद इसी तरह खुली जीप में घूमते देखा था. उस दिन मुझे ऐसा लगा कि मैं अमिताभ बच्चन हूं.'
July 13, 2002: The day we climbed Mt Everest at Lord's...Dada shirtless, Yuvi nerveless, Zak's support priceless, Me fearless...memories endless. pic.twitter.com/ND6UDkaUiM
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 13, 2020
फाइनल मुकाबले में कैफ ने खेली थी नाबाद 87 रनों की पारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खलेते हुए भारत को 326 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बाद भारत को सौरव गांगुली (43 गेंद 60 रन) और वीरेंद्र सहवाग (45 रन 49 गेंद) ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई. एक समय भारत ने सिर्फ 146 रनों पर अपने पांच विकेट गवां दिए. लेकिन इसके बाद मोहम्मद कैफ ने युवराज सिंह (69) के साथ 121 रनों की साझेदारी की. युवी के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि भारत की जीत की उम्मीद खत्म हो गई, लेकिन कैफ ने सिर्फ 75 गेंदो में 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को तीन गेंद पहले ही जीत दिला दी.
July 13, 2002 - #TeamIndia won the NatWest series final #ThisDayThatYear @MohammadKaif @ImZaheer @YUVSTRONG12 @SGanguly99 pic.twitter.com/jKeFXEmCgk
— BCCI (@BCCI) July 13, 2017
यह भी पढ़ें-
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा- मैं तभी शादी करूंगा जब मेरी टीम वर्ल्ड कप जीतेगी
वेस्टइंडीज की जीत के बाद डैरेन सैमी ने कहा- ब्लैक लाइव्स मैटर ने दिया टीम को अधिक मोटिवेशन