भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी गरीब मजदूरों की मदद के लिए सामने आए हैं. शमी ने उन गरीब मजदूरों को खाना और मास्क बांटा है जो बस पकड़कर अपने घर वापस जा रहे हैं. एक वीडियो में 29 साल का ये तेज गेंदबाज खाना, पानी और मास्क मजदूरों को देते हुए देखा जा सकता है. शमी ने खाना और केला तकरीबन 200 लोगों के बीच बांटा तो वहीं हाईवे पर इन गरीबों के लिए टेंट का भी इंतजाम किया.


बीसीसीआई ने वीडियो को शेयर कर लिखा कि, मोहम्मद शमी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. वो नेशनल हाईवे 24 पर लोगों को खाना और मास्क बांट रहे हैं. शमी ने अपने घर यानी की साहसपुर के करीब खाना बांटने वाले सेंटर भी लगाया. इन सबमें हम एक साथ हैं.



कोरोना के चलते एक तरफ जहां दुनिया के सभी क्रिकेटर्स अपने घर में हैं तो वहीं मोहम्मद शमी भी अपने घर में बंद हैं. हालांकि शमी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और लगातार दूसरे क्रिकेटर्स संग बात कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने रिश्तों को लेकर भी खुलासा किया तो वहीं इस लॉकडाउन के दौरान वो खेत में भी ट्रेनिंग करते देखे गए.


बता दें कि देश में आज जानलेवा कोरोना वायरस के मामले करीब दो लाख हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 8171 मामले सामने आए हैं. वहीं 204 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक एक लाख 98 हजार 706 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 5598 लोगों की मौत हो चुकी है. 95 हजार 527 लोग ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य हैं.