Mohammad Hafeez on Babar Azam: पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान क्रिकेट लीग का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन मुकाबलों के बीच पाकिस्तान टीम डायरेक्टर के पद से हाल ही में हटे मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम और पूर्व कोच लेकर बड़ा खुलासा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. हफीज ने कहा कि बाबर आजम, पूर्व कोच और डायरेक्टर ने 6 महीनों तक फिटनेस ट्रेनिंग बंद करा दी थी.


हफीज ने बाबर पर लगाए गंभीर आरोप
पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए मोहम्मद हफीज ने कहा कि ‘जब हम ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो मैंने फिटनेस ट्रेनर से पूछा कि आप मुझे बताए कि इनके फिटनेस के क्या स्टैंडर्ड हैं. इसके बाद उसने मुझे एक चौंकाने वाली बात बताते हुए कहा कि 6 महीने पहले हमसे कप्तान, पूर्व कोच और टीम डायरेक्टर ने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता फिटनेस नहीं है और आपको इन खिलाड़ियों की फिटनेस चेक नहीं करनी है. इन्हें क्रिकेट खेलने दे जैसा ये खेलना चाहते हैं. इससे हुआ ये जब 6 महीने बाद मैंने इनको देखा तो इनका फैट लेवल बढ़ा हुआ था जो मैच में बड़ा रोल प्ले करता है.’



1.5 गुणा बढ़ा था फैट लेवल
मोहम्मद हफीज ने आगे कहा कि ‘जब मैंने हमारे टीम में टेस्ट खेलने वाले लड़को की फैट लेवल को चेक किया. जो वह नॉर्मल से 1.5 गुणा अधिक बढ़ गई थी. इसके बाद खिलाड़ियों का स्टैमना चेक करने के लिए 2 किमी की दौड़ लगवाई जाती है. इस दौड़ में कुछ खिलाड़ी 2 किमी तक दौड़ नहीं पाए.’ हफीज जिस समय की बात कर रहे हैं उस समय पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम के हाथ में थी. ऐसे में हफीज ने सीधे तौर पर बाबर आजम पर आरोप लगाए हैं. बता दें कि हफीज ने जिस शो में यह बात कही उसमें वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गज मौजूद थे.   


यह भी पढ़ें: 'विरोधियों की खैर नहीं', दूसरी बार पिता बने विराट कोहली जल्द करेंगे वापसी, बल्लेबाजी में मचाएंगे धमाल