नई दिल्ली: क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच तल्खी और दूरियां बढ़ती जा रही हैं. इस मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं और मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में यह मामला छाया हुआ है. ये मामला तब शुरु हुआ था जब शमी की पत्नी ने उन पर बेहद गंभीर आरोप लगाने के लिए फेसबुक का सहारा लिया था. इसके बाद तो ऐसे ऐसे खुलासे हुए कि शमी, टीम इंडिया के बाहर पहुंच गए और मामला पुलिस में. चलिए आपको इसी सनसनीखेज मामले से जुड़ी ताजा जानकारी देते हैं.


शमी का पत्नी पर गंभीर आरोप
मोहम्मद शमी ने आज एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बहुत बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हसीन जहां ने उन्हें उनके पिता के आखिरी वक्त तक उनसे दूर रखा. शमी ने बताया कि हसीन ने उन्हें लंबे वक्त तक उनके माता-पिता से बात करने से रोके रखा. शमी के पिता जब अपने आखिरी वक्त में थे और अस्पताल में भर्ती हो गए. तब जाकर शमी ने उनसे बात की. शमी ने बताया कि उनकी पत्नी नहीं चाहती थीं कि वो अपने परिवार के लोगों से बात करें. जिसकी वजह से अपने परिवार में खुशहाली के लिए उन्होंने लंबे समय तक ऐसा किया.



हसीन जहां ने मांगी सुरक्षा
हसीन जहां ने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है. उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी सपोर्ट की अपील करते हुए कहा कि 'मैडम मैं ये नहीं कहती कि आप मेरे सपोर्ट में कुछ बोलें, मैं ये नहीं कहती कि आप किसी के अगेंस्ट में लड़ें. लेकिन मैं सिर्फ इतना अपील करूंगी कि जो लड़ाई है आप उसमें मेरा साथ दें.'



हसीन के लिए 'आलीशान जहां'
मोहम्मद शमी का अमरोहा जिले के सहसपुर गांव का पैतृक घर बेहद साधारण सा है. करोड़पति इंटरनेशनल क्रिकेटर महज़ 4 कमरों के साधारण से घर पर ही आकर रुकता है. शमी का घर महज़ 4 कमरों का पुराना मकान भर है. वही पुराने दरवाज़े, वही पुरानी दीवारें, न कोई एसी, न कोई सुख सुविधा. पुरानी सी वाशिंग मशीन, पुरानी गांव वाली खाटें (चारपाई). ऐसा है शमी का घर. लेकिन, इस घर का एक दूसरा हिस्सा भी है जो एक अलग कहानी बयां करता है. दरअसल, ये वो हिस्सा है जहां हसीन के लिए एक अलग कमरा बनवाया गया है. इस कमरे में किंग साइज बेड, एसी, 52 इंच एलईडी टीवी, सोफा आदि से लेकर किसी भी 3 स्टार या 5 स्टार वाली तमाम सुख सुविधाएं मौजूद हैं. इस कमरे में जाकर स्टार फील आता है.



'दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक महिला के साथ थे शमी के संबंध'
हसीन जहां ने शमी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए और कहा,"शमी जब इसी साल साउथ अफ्रीका खेलने गए थे तो वहां पर भी साउथ अफ्रीका की एक महिला के साथ उनका अफेयर था.' हसीन ने इन आरोपों के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला के साथ शमी के व्हाट्सएप चैट और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा.



'हसीन फार्म हाउस' ने उजाड़ी मोहम्मद शमी की दुनिया?
बताया तो ये भी जा रहा है कि शमी और हसीन के रिश्ते के बिखराव के पीछे की एक वजह करोड़ों की मार्केट वेल्यू वाला 'हसीन फार्म हाउस' है. ये फार्म हाउस 150 बीघा में फैला है. यहां आठ से 10 लाख रुपये प्रति बीघा का रेट है. इस हिसाब से इस फॉर्म हाउस की कीमत 12 से 15 करोड़ रुपये है. यह फार्म हाउस हाईवे से लगा हुआ है. हसीन अमरोहा में प्रॉपर्टी में निवेश से नाराज थीं. हसीन चाहती थी कि जमीन-जायदाद कोलकाता या बंगाल के किसी हिस्से में खरीदी जाए जहां से वो आती हैं.



परचून वाले से की थी हसीन ने शादी
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के बारे में ये कम ही लोग जानते हैं कि शमी के साथ ये उनकी दूसरी शादी है. हसीन की पहली शादी साल 2002 में शेख सैफुद्दीन से हुई थी. हसीन जहां और शेख सैफुद्दीन को एक दूसरे से उस वक्त प्यार हो गया जब हसीन दसवीं क्लास में पढ़ती थी. साल 2002 में दोनों ने शादी कर ली. सैफुद्दीन कोलकाता में परचून की दुकान चलाते हैं.


चीयरलीडर थीं हसीन जहां
साल 2014 के आईपीएल में हसीन जहां चीयर लीडर के तौर पर काम कर रही थीं. उसी समय शमी के साथ उनकी मुलाकात हुई. इसी साल हसीन जहां ने शमी से शादी कर ली.



सोशल मीडिया पर लगाए थे आरोप
हसीन जहां ने शमी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया था. हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ लड़कियों की तस्वीरों के साथ कुछ मोबाइल वट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर दिए थे. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि शमी अपने शादीशुदा रिश्ते से बाहर जाकर लड़कियों के साथ संबंध बनाते हैं और हसीन जहां का शोषण भी करते हैं. उन्होंने कहा कि शमी और उनके परिवार वाले मिलकर उनका शोषण करते हैं. पिछले काफी समय से मानसिक और शारीरिक तौर पर उनके साथ ये सब किया जा रहा है. हालांकि इस पूरे मामले पर मोहम्मद शमी ने भी सफाई देते हुए कहा था कि ये सब साजिश के तहत हो रहा है. ये सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं.