कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच से भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों के लिए यह कोई चुनौती नहीं है. साहा ने कहा कि भारतीय पेस तिकड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा किसी भी परिस्थिती में अच्छा करते हैं. भारत 22 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलने जा रहा है.


रिद्धिमान साहा ने कहा, "गेंद पिंक हो या लाल. शमी के लिए यह वैसा ही रहेगा. शमी ने हाल के मैचों में अच्छा किया है. वह किसी भी परिस्थिती में अच्छा करते हैं. रांची में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. वह गति के साथ रिवर्स स्विंग हासिल करते हैं." बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों में साहा और मोहम्मद शमी को ही घरेलू क्रिकेट में डे-नाइट मैच खेलने का अनुभव है. दोनों खिलाड़ी 2016 में ईडन गार्डन्स में सीएबी के सुपर लीग फाइनल में डे-नाइट क्रिकेट खेल चुके हैं.


भारत ने बांग्लादेश को सीरीज के पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सात विकेट चटकाए थे. भारतीय टीम ने इस तरह से दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.


यह भी पढ़ें-


India vs Bangladesh: डे-नाइट टेस्ट से पहले विराट कोहली ने फ्लड लाइट में की प्रैक्टिस