पत्नी की ड्रेस को लेकर लोगों के कमेंट्स पर आया शमी का करारा जवाब
आकिब जावेद साहेब इस तस्वीर पर लिखते हैं, 'क्या आपको अल्लाह और उसके रसूल का डर नही है क्या आपकी बीवी इस्लामिक सभ्यता से हट कर है अल्लाह के वास्ते ऐसा ना करे आपने घर की जीनत को पर्दे में रखे.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे ही एक शक्स हैं मोहम्मद नौशाद जिन्होंने इस तस्वीर के नीचे लिखा, 'मुझे शक है कि आपकी पत्नी मुसलमान ही है? अल्लाह से थोड़ा तो डरो.'
शमी ने ये करारा जवाब उन फैंस को दिया है जो लगातार उनके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें सही-गलत की परख करा रहे थे.
तस्वीर पर लगातार बवाल के बाद आज सोमवार सुबह ही खुद मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रखते हुए कहा, 'ये दोनों मेरी ज़िंदगी हैं...वो मेरी लाइफ पार्टर हैं, मैं अच्छी तरह जानता हूं कि क्या करना है या नहीं. हमें खुद के अंदर देखना चाहिए कि हम कितने अच्छे हैं.'
कैफ ने लिखा, 'इस तरह के कमेंट सच में शर्मनाक हैं, मोहम्मद शमी को पूरी तरह से सपोर्ट करिए. देश के अंदर इससे भी बड़े-बड़े कई मुद्दे हैं, ऐसे लोगों को सदबुद्धि मिले.'
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर विवाद बढ़ने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी इस जंग में कूद पड़े और उन फैंस को आड़े हाथों लिया जो शमी और उनकी पत्नी की तस्वीर पर आपत्ति जता रहे थे.
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने तस्वीर में जो कपड़े पहने हैं उस पर समाज के कुछ लोगों को आपत्ति है. इस पर मोहम्मद शमी के कुछ चाहने वालों ने उन्हें इस्लाम और अल्लाह का हवाला देते हुए इस सब चीज़ों से बचने की नसीहत दे डाली.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसपर बवाल मच गया है और समाज के कुछ 'ठेकेदारों' ने उन्हें सोशल मीडिया के मंच पर ही सही-गलत की परख कराने की भी कोशिश कर डाली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -