इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पिता तौसीफ अली के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए उनके साथ की एक तस्वीर भी शेयर की.
उन्होंने लिखा, "आपने मुझे हमेशा सपोर्ट किया. आपको गुज़रे आज 4 साल हो गए लेकिन मेरी इच्छा थी कि आपको एक बार और देख सकूं." उन्होंने आगे लिखा, "आपको पिता के रूप में पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं." बता दें कि शमी के पिता की हार्ट अटैक की वजह से साल 2017 में मौत हो गई थी.
घरवालों का साथ नहीं मिलता, तो क्रिकेट छोड़ देता
शमी ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर मुझे मेरे परिवार का साथ नहीं मिलता तो मैं क्रिकेट छोड़ देता. मैंने तीन बार खुदकुशी करने के बारे में सोचा था. मेरे परिवार में से किसी को मेरे पर नजर रखने के लिए मेरे पास बैठना होता था. मेरा घर 24वें माले पर था और उन्हें लगता था कि मैं कहीं अपार्टमेंट से कूद न जाऊं." उन्होंने कहा, "लेकिन मेरा परिवार मेरे साथ था और इससे बड़ी ताकत कुछ नहीं हो सकती. वे लोग मुझसे कह रहे थे कि हर समस्या का समाधान होता है और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दो. जिस चीज में तुम अच्छे हो उसमें खो जाओ. इसलिए मैंने सबकुछ खो दिया. मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था. मैं रनिंग एक्सरसाइज कर रहा था. मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा था. मैं दबाव में था."
मुश्किल दौर के बारे में की बात
शमी ने कहा, "मैं 2015 वर्ल्ड कप में चोटिल हो गया था. इसके बाद मुझे 18 महीने लगे टीम में वापसी करने में और वह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौरा था." उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि रिहैब कितना मुश्किल होता है और उसके बाद पारिवारिक समस्याएं. ये सब चल रहा था और इसी बीच आईपीएल से 10-12 दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था. मीडिया में काफी कुछ चल रहा था मेरे निजी मुद्दों को लेकर भी." शमी ने अपनी वापसी के पीछे परिवार द्वारा मिले समर्थन को वजह बताया है.
महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के साथ साक्षी ने शेयर की फोटो, पंत से फैंस पूछ रहे हैं ये सवाल