भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया. सिराज फिलहाल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और उन्होंने अपने जीवन की सबसे मुश्किल घड़ी के बीच टीम के साथ बने रहने का फैसला किया है. बीसीसीआई की ओर से सिराज के बारे में यह जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने त्रासदी की इस घड़ी में जीवटता और मजबूत मानसिकता दिखाने के लिए हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज की सराहना की
बीसीसीआई ने बताया कि बोर्ड ने उनसे चर्चा कर स्वदेश वापस लौटने का प्रस्ताव दिया था लेकिन सिराज ने इस प्रस्ताव को ठुकरा आस्ट्रेलिया में रहने का ही फैसला किया है. बीसीसीआई ने बयान में कहा, "भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शक्रवार को अपने पिता को खो दिया. बीसीसीआई ने सिराज के साथ बात की और उन्हें स्वदेश जा दुख के समय में अपने परिवार के साथ रहने का प्रस्ताव दिया."
बीसीसीआई के प्रमुख और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सिराज के पिता के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है. सौरव गांगुली ने कहा, ''मोहम्मद सिराज को इस परिस्थिति का सामना करने के लिये मजबूती मिले. मैं इस दौरे पर उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं. जबरदस्त जीवटता.''
बीसीसीआई ने साथ ही मीडिया से कहा है कि वह इस मुश्किल समय में सिराज की निजता का सम्मान करे. सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. क्लब ने ट्विटर के माध्यम से सिराज के साथ अपना दुख साझा किया. सिराज भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं और अभी सिडनी क्वारंटीन हब में हैं. कोविड सम्बंधी प्रतिबंधों के कारण वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं लौट सकेंगे.
सिराज रणजी ट्राफी में हैदराबाद के लिए 41 विकेट चटकाकर सुर्खियों में आये थे. इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी खिलाड़ी को 2.6 करोड़ की बोली के साथ टीम में शामिल किया था.
पिता के इंतकाल के बाद सिराज को BCCI ने दिया था भारत वापस लौटने का विकल्प, गेंदबाज ने ठुकराया