Mohun Bagan: भारतीय फुटबॉल में मोहन बागान का दबदबा बरकरार है. अब मोहन बागान ने इंडियंस सुपर लीग का शील्ड खिताब अपने नाम कर लिया है. मोहन बागान ने अपने होम ग्राउंड पर डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई सिटी एफसी को हराया. वहीं, इस सीजन डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी मुंबई सिटी एफसी अपने टाइटल को डिफेंड करने में नाकाम रही. पिछले साल मोहन बागान ने तीन में से दो शील्ड खिताब जीते थे, अब इंडियंस सुपर लीग का शील्ड खिताब जीतकर अपने दबदबे को बरकरार रखा है.


मोहन बागान के लिए लिस्टन कोलासो और जैसन कमिंस ने दागे गोल...


मोहन बागान ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराया. इस तरह मोहन बागान पहली बार इंडियंस सुपर लीग का शील्ड खिताब जीतने में कामयाब रही. मोहन बागान के लिए पहला गोल लिस्टन कोलासो ने 28वें मिनट में किया. इसके बाद जैसन कमिंस ने 80वें मिनट में मोहन बागान के लिए दूसरा गोल दागा. इन 2 गोलों की बदौलत मोहन बागान 2-0 से आगे हो गई. लेकिन इसके बाद मुंबई सिटी एफसी के लिये एकमात्र गोल लालियांजुआला छांगटे ने 89वें मिनट में किया. हालांकि, लालियांजुआला छांगटे के गोल के बावजूद मुंबई सिटी एफसी हार टाल नहीं सकी.






महज 10 खिलाड़ियों के दम पर मोहन बागान ने मुंबई सिटी एफसी को हरा दिया


बताते चलें कि 90 मिनट के खेल होने के बाद 8 मिनट का इंजरी टाइम एड किया गया. जबकि इससे पहले मोहन बागान के ब्रेंडन हैमिल को पहले मिनट में ही रेड कार्ड मिल गया. इसके बाद मोहन बागान के महज 10 खिलाड़ी ही मैदान पर बचे. लेकिन आखिरी 7 मिनट में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मोहन बागान ने मुंबई सिटी एफसी को गोल नहीं करने दिया. वहीं, इस जीत के बाद मोहन बागान के 22 मैचों में 48 प्वॉइंट्स हो गए. जबकि मुंबई सिटी एफसी 47 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही.


ये भी पढ़ें-


इन 4 खिलाड़ियों की वजह से हारी RCB, वरना 287 रन बनाने के बाद भी हार जाती हैदराबाद


IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की जीत से कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल? यहां मिलेगा ताजा अपडेट