Mona Agarwal Win Bronze In Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय शूटरों का जलवा जारी है. अवनी लेखरा के बाद मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले भारतीय शूटर अवनी लेखना पर गोल्ड मेडल जीता था.


पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में  228.7 का स्कोर बनाया. इस तरह वह तीसरे स्थान पर रहीं. दरअसल, 37 वर्षीय पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने पेरिस पैरालंपिक में तीन पदक स्पर्धाओं में दावेदारी पेश कर रही हैं. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में मोना अग्रवाल ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, अब पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.


इससे पहले भारतीय शूटर अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. आज पेरिस पैरालंपिक का दूसरा दिन है. बहरहाल, इस तरह भारतीय पैरा एथलीटों ने शानदार अंदाजमें आगाज किया है. बताते चलें कि टोक्यो पैरालंपिक में पैरा शूटर अवनि लेखरा ने 1 गोल्ड मेडल के अलावा कुल 2 मेडल पर कब्जा जमाया था.





 


गौरतलब है कि टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखरा ने 249.6 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. लेकिन इस बार उन्होंने 249.7 का स्कोर बनाया और अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की. साउथ कोरिया की युनरी ली ने 246.8 का स्कोर बनाया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. जबकि भारतीय शूटर मोना अग्रवाल ने 228.7 का स्कोर बना तीसरा स्थान हासिल किया. दरअसल, एक वक्त मोना अग्रवाल टॉप पर चल रही थीं, लेकिन जल्द ही कोरियाई निशानेबाज ने वापसी कर ली.


ये भी पढ़ें-


Joe Root Century: जो रूट ने फिर जड़ दिया शतक, फैब-4 में अब सबसे आगे; रडार पर सचिन तेंदुलकर के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड


Watch: लंबे वक्त बाद दिखा अनुष्का का 'देशी अंदाज', विराट कोहली के फैंस बोले- भाभी जी...