एक्सप्लोरर
Advertisement
मोर्गन ने माना- किस्मत के साथ ने बनाया इंग्लैंड को चैंपियन
World Cup 2019: मोर्गन ने बताया गया कि सुपर ओवर में जब उनकी टीम को टारगेट डिफेंड करना था तो उनके खिलाड़ी काफी दवाब में आ गए थे, लेकिन किस्मत के साथ ने जीत दिलाई.
World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए 12वें वर्ल्ड कप में मेजबान टीम न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर हराकर पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब रही. इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन का मानना है कि उन्हें मेहनत के साथ किस्मत ने भी खिताब जीतवाने में मदद की.
मैच के बाद मोर्गन ने कहा, "मेरे और मेरी टीम समेत पिछले चार साल में इससे जुड़े सभी लेगों के लिए यह जीत बहुत मायने रखती है. सही रणनीति, कड़ी मेहनत, किस्मत का साथ होने के कारण आज हम खिताब जीत पाए हैं." उन्होंने आगे कहा, "देश में और देश के बाहर हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए यह सफर शानदार रहा, धन्यवाद. टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से हमारा प्रदर्शन कैसा भी रहा हो लेगों ने हम पर विश्वास दिखाया क्योंकि हमने खुद पर विश्वास किया. मैं सभी को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."
सुपर ओवर से पहले उनके और खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए मोर्गन ने कहा, "हां, मैंने उन्हें हंसने, एंजॉय करने के लिए कहा क्योंकि मैच सुपर ओवर में गया था और हमें डिफेंड करना था इसके कारण हम पर काफी दबाव था. खिलाड़ियों के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान लानी थी और उन्होंने शानदार प्रतिक्रिया दी."
World Cup: इंग्लैंड का वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना पूरा, सुपरओवर भी टाई रहा, सबसे ज्यादा बाउंड्री से हुआ फैसला
मोर्गन ने कहा, "हमने फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी और आप जानते हैं कि एक थका देने वाले दिन में 'सुपर ओवर' खेलने के लिए आपको काफी अधिक प्रयास करने की जरूरत होती है. इसलिए शांत रहना बहुत जरूरी है, चाहे हम जीते या हारें, हमने बेहतरीन चीजें की."
बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक था. 50 ओवर में मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में गया, लेकिन सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा. इसके बाद आईसीसी के नियम के मुताबिक मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया और इस तरह से इंग्लैंड की टीम पहली बार खिताब जीतने में सफल रही.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion