FIFA WC 2022: पुर्तगाल को टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद मैदान पर अपनी मां के साथ नाचा मोरक्को का खिलाड़ी, वीडियो वायरल
Morocco Sofiane Boufal: यह जीत मोरक्को के खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ी है और यही कारण है कि उन्होंने मैच समाप्त होने के बाद जमकर इसका जश्न भी मनाया.
Morocco Sofiane Boufal: बीती रात फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को ने पुर्तगाल के खिलाफ शानदार जीत हासिल करते हुए इतिहास बना दिया. पुर्तगाल को 1-0 से हराते हुए मोरक्को ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह जीत मोरक्को के खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ी है और यही कारण है कि उन्होंने मैच समाप्त होने के बाद जमकर इसका जश्न भी मनाया. मोरक्को के लिए विंगर या अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में खेलने वाले सोफिएन बूफल ने अपनी मां के साथ इस जीत का जश्न मनाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बूफल और उनकी मां को मैच समाप्त होने के बाद मैदान में नाचते हुए देखा जा सकता है. दोनों इस जीत से काफी खुश हैं और उन्होंने जमकर इसका जश्न मनाया. बूफल और उनकी मां का साथ में डांस करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है और कुछ ही घंटों में इसे लगभग डेढ़ मिलियन लोग देख चुके हैं.
मोरक्को ने बनाया इतिहास
पुर्तगाल को हराते हुए मोरक्को ने इतिहास बना दिया है क्योंकि वे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली अफ्रीकी टीम बने हैं. पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी, लेकिन दूसरे हाफ में मोरक्को ने एक गोल दागते हुए मैच पर अपनी पकड़ को मजबूत किया था. मोरक्को ने पूरे टूर्नामेंट में डीप डिफेंस किया है और इस मैच में भी उनके डिफेंस की ताकत देखने को मिली. हार के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार और टूट गया है. सेमीफाइनल में अब उनका सामना फ्रांस से होने वाला है.
Morocco's Sofiane Boufal celebrating with his mother is EVERYTHING.
— Ahmed Ali (@MrAhmednurAli) December 10, 2022
pic.twitter.com/h3XdhTeKe3
यह भी पढ़ें