मास्को: कोरोना वायरस के कहर की वजह से दुनिया के अधिकतर देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है. खेले प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होने की वजह से खिलाड़ी अपने लेवल पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच खेल के मैदान से बुरी खबर सामने आई है. लोकोमोटिव मास्को के डिफेंडर इनोकेंटी समोखवालोव की व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र के दौरान मौत हो गई.
रूस के इस फुटबाल क्लब ने यह जानकारी दी है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण समोखवालोव व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा ले रहे थे. क्लब ने बयान में कहा, ‘‘व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र के दौरान वह असहज महसूस करने लगे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छे इंसान और अच्छा मित्र थे. यह हमारे परिवार के लिए बेहद दुखद है.’’
22 साल के समोखवालोव 2015 में लोकोमोटिव से जुड़े थे लेकिन वह अब तक रूस प्रीमियर लीग क्लब की ओर से नहीं खेले थे. वह लोकोमोटिव की रिजर्व टीम कजांका की ओर रूस के तीसरे टीयर की लीग में खेलते थे. कजांका में उनके कोच एलेक्सांद्र ग्रिशिन ने कहा है कि समोखवालोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
इस साल के अंत तक रद्द हो चुकी हैं खेल प्रतियोगिताएं
कोरोना वायरस का खेलों पर बेहद बुरा असर पड़ा है. जानलेवा वायरस की वजह से या तो खेल प्रतियोगिताओं रद्द ही कर दिया गया है या फिर उन्हें अगले साल तक टाला जा रहा है.
ये भी पढ़े.
कोरोना संकट: अमेरिका में नौकरी बचाने के लिए प्रवासियों के आने पर रोक लगाएंगे ट्रंप
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हालत गंभीर, जिंदगी और मौत से जंग जारी- मीडिया रिपोर्ट्स