Most Medals In Olympics History: क्या आप जानते हैं ओलंपिक गेम्स के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल किस देश ने जीता है? साथ ही किस देश के नाम सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है? दरअसल, इस फेहरिस्त में अमेरिका टॉप पर है. ओलंपिक इतिहास में मेडल जीतने के मामले में अमेरिका के आसपास भी कोई नहीं है. ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा 1065 गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम है. अमेरिका 1 हजार से ज्यादा गोल्ड जीतने वाला महज एकमात्र देश है. इसके अलावा अमेरिका ने 835 सिल्वर और 738 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस तरह अमेरिका कुल 2638 मेडल अपने नाम कर चुका है.
ओलंपिक इतिहास में इन देशों का रहा है दबदबा...
वहीं, इस फेहरिस्त में सोवियत यूनियन दूसरे नंबर पर काबिज है. सोवियत यूनियन ने ओलंपिक इतिहास में 1010 मेडल जीते हैं, जिसमें 395 गोल्ड मेडल शामिल हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत यूनियन के बाद तीसरे नंबर पर ग्रेट ब्रिटेन है. अब तक ओलंपिक गेम्स में ग्रेट ब्रिटेन 285 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. ग्रेट ब्रिटेन ने 285 गोल्ड मेडल के अलावा 918 मेडल अपने नाम किया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मुल्क की जनसंख्या महज 7 करोड़ है, लेकिन ओलंपिक गेम्स में दबदबा देखने को मिला है.
इन देशों के बाद चीन चौथे पायदान पर काबिज है. अब तक ओलंपिक इतिहास में चीन ने 262 गोल्ड मेडल जीते हैं. वहीं, इसके बाद पांचवें नंबर पर फ्रांस काबिज है. फ्रांस के खिलाड़ियों ने ओलंपिक इतिहास में 223 गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस तरह ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले देशों में अमेरिका के अलावा सोवियत यूनियन, ग्रेट ब्रिटेन, चीन और फ्रांस शामिल है.
ये भी पढ़ें-