Most Liked Photo on Instagram: फुटबॉल के मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह अर्जेंटीना के लीयोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच होड़ लगी रहती है. अब मेसी ने फुटबॉल के मैदान के बाहर रोनाल्डो को पछाड़ते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनकी कोपा अमेरिका 2021 की ट्रॉफी पकड़ी हुई फोटो ने इंस्टाग्राम पर लाइक्स के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है.
इंस्टाग्राम पर मेसी की इस तस्वीर को दो करोड़ लाइक्स मिले हैं जो कि स्पोर्ट्स कैटेगरी की तस्वीरों के मामलों में एक नया रिकॉर्ड है. इस से पहले इंस्टाग्राम पर शेयर फोटो में सबसे ज्यादा लाइक्स का पिछला रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीर पर दर्ज था. रोनाल्डो की अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देने वाली पिक्चर को 1 करोड़ 98 लाख लाइक्स मिले थे.
ब्राजील को हराकर जीता इस साल कोपा अमेरिका का खिताब
कोपा अमेरिका 2021 के फाइनल में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम ने इतिहास रचते हुए खिताबी जीत दर्ज की थी. ये पहला मौका था जब मेसी अर्जेंटीना को कोई बड़ा इंटरनेशनल टाइटल दिलाने में कामयाब हुए हैं.
इस टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना ने पिछली बार की कोपा अमेरिका चैंपियन ब्राजील को 1-0 से हराकर ये खिताब अपने नाम किया. 1993 के बाद यह पहला मौका है जब अर्जेंटीना कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के कामयाब हुआ है.
2016 के कोपा कप फाइनल में हार के बाद की थी संन्यास की घोषणा
मेसी ने 2016 के कोपा अमेरिका कप फाइनल में हार के बाद सबको चौंकाते हुए अचानक संन्यास का एलान कर दिया था. हालांकि अपने फैंस की अपील के बाद मेसी ने एक बार फिर अर्जेंटीना के लिए खेलने का फैसला किया. हालांकि 2018 के वर्ल्ड कप में भी अर्जेंटीना का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा. मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की यह पहली बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही मेसी का अर्जेंटीना को इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ा खिताब दिलाने का सपना भी पूरा हो गया है.
34 साल के मेसी ने एक बार फिर अपने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ नया करार किया है.
यह भी पढ़ें
झारखंड से फिर से सामने आ रहे है माही की तरह ही एक 'डेयर डेविल' खिलाड़ी, जानिए कौन है वह खिलाड़ी
युवराज सिंह ने कहा- 'लोग रिटायर होकर बनते हैं लीजेंड, विराट ने 30 साल में ही हासिल किया ये मुकाम'