ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले दूसरे भारतीय बने युवराज सिंह
इस लिस्ट में विराट तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 7 अवार्ड हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयुवी से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के नाम कुल 10 मैन ऑफ द मैच अवार्ड दर्ज हैं.
युवराज के नाम अब आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 9 अवार्ड हो गए हैं.
इसके साथ युवराज आईसीसी के टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा मैच अवार्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), युवराज सिंह (53) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81) की नायाब पारियों की बदौलत संशोधित 48 ओवरों के 319 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. लेकिन युवराज सिंह की आतिशी पारी की लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाज़ा गया.
इसके साथ ही भारत ने 2009 के बाद से आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के सिलसिले को कायम रखा है.
तीन बार बारिश के कारण रुके मैच में हालांकि पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत संशोधित 41 ओवरों में 289 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 33.4 ओवरों में 164 के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया.
भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शानदार जीत के साथ आगाज करते हुए रविवार को एजबेस्टन स्टेडियम में हुए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 124 रनों के बड़े अंतर से करारी मात दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -