क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए टी20 क्रिकेट की शुरुआत की गई थी. वहीं पहला पुरुष टी20 इंटरनेशनल मैच 17 फरवरी 2005 को खेला गया था. इसके बाद 2007 में आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी. अब तक कुल छह टी20 विश्व कप खेले गए हैं. 2007, 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 में टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था. अब इस साल 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का सातवां संस्करण खेला जाएगा. इससे पहले आज हम आपको बताते हैं कि टी20 विश्व कप में किन-किन बल्लेबाज़ों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.  


महेला जयवर्धने: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं. हालांकि, अब वह क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में वह खेलते नहीं दिखेंगे.


क्रिस गेल: वेस्टइंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 28 मैचों में 920 रन बनाए हैं. यूएई में होने वाले 2021 टी20 विश्व कप में भी वह एक्शन में दिखेंगे और जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.


तिलकरत्ने दिलशान: श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 35 मैचों में 897 रन हैं. दिलशान भी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.


विराट कोहली: भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम टी20 विश्व कप के 16 मैचों में 777 रन हैं. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वह दिलशान को पीछे छोड़ सकते हैं.


एबी डिविलियर्स: मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के नाम टी20 विश्व कप के 30 मैचों में 717 रन हैं. एबी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.


रोहित शर्मा: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के नाम टी20 वर्ल्ड कप के 28 मैचों में 673 रन हैं. 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2021 टी20 विश्व कप में हिटमैन एबी को पीछे छोड़ सकते हैं.


कुमार संगाकारा: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान कुमार संगाकारा के नाम टी20 विश्व कप के 31 मैचों में 661 रन हैं. हालांकि, अब वह क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 


ब्रेंडन मैकुलम: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम के नाम टी20 वर्ल्ड कप के 25 मैचों में 637 रन हैं. मैकुलम अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे.  


युवराज सिंह: सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 593 रन हैं. युवी ने 2007 में भारत के विश्व चैंपियन बनने में अहम भूमिका अदा की थी. 


केविन पीटरसन: इंग्लैंड को 2010 में टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले केविन पीटरसन के नाम टी20 वर्ल्ड कप 15 मैचों में 580 रन हैं.