ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ को अपने समय के बल्लेबाजों में से एक बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. उन्हें विश्व क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाना जाता है. 1999 में, वॉ ने शानदार ढंग से अपने खिलाड़ियों की मदद से कट्टर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को मात दी और कप्तान के रूप में विश्व कप ट्रॉफी उठाई. लेकिन वॉ के नाम एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो अक्सर उनके खिलाफ जाता है. वो है उनके रन आउट आँकड़े. क्रिकेट स्टैटिस्यन रॉब मूडी ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वॉ के रन आउट के सभी 104 मोमेंट्स को पोस्ट किया.


ट्वीट में मूडी ने ये भी कहा था कि 73 में से वॉ ने 73 बार ही अपने साथ खिलाड़ी को रन आउट करवाया है. इस ट्वीट के तुरंत बाद वॉर्न ने जवाब दिया और कहा कि, 'एक बार मैं फिर रिकॉर्ड में कह रहा हूं और ये मैं 1000 बार कह चुका हूं. मैं स्टीव वॉ से बिलकुल नफरत नहीं करता हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं, मैंने उन्हें ऑल टाइम बेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी चुना था. स्टीव वॉ मेरे करियर के सबसे स्वार्थी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.'





रन-आउट संख्याओं के बावजूद, वॉ अभी भी अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने 168 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 10,927 रन बनाए और 32 शतक बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 325 एकदिवसीय मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 32.9 के एवरेज के साथ 7,569 रन बनाए.