इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर पीयूष चावला के पास एक बड़ा मौका है. चावला आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के सदाबहार गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मलिंगा के नाम दर्ज है. उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं. उनके बाद अमित मिश्रा का नंबर आता है जिन्होंने इस सीजन में अपने विकेटों की संख्या 150 मैचों में 160 विकेट पहुंचा दी थी. हालांकि उंगली की चोट के कारण मिश्रा को आईपीएल 2020 से बाहर होना पड़ा. अब मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स के पीयूष चावला कर सकते हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में चावला तीसरे नंबर पर हैं.
मलिंगा का रिकार्ड तोड़ने के चाहिए 15 विकेट
पीयूष चावला ने आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले 157 मैचों में 150 विकेट लिए थे. इस सत्र में वह पिछले पांच मैचों में छह विकेट चटका चुके हैं. अब चावला 162 मैचों में 156 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्हें मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 15 विकेट की जरूरत है. चावला को अभी कम से कम 9 मैच खेलने हैं इसलिए रिकार्ड तोड़ना असंभव नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले दिसंबर में आईपीएल-2020 की नीलामी में चावला को खरीदने पर 6.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
150 विकेट से तीन कदम दूर ब्रावो
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 150 विकेट लेने से तीन तीन कदम दूर हैं. ब्रावो ने 136 आईपीएल मैचों में 147 विकेट लिए हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा (170), अमित मिश्रा (160), पीयूष चावला (156), हरभजन सिंह (150) के बाद ब्रावो का नंबर आता है.
IPL 2020: राजस्थान के स्टार खिलाड़ी बटलर ने तोड़ी चुप्पी, इन पर फोड़ा हार का ठिकरा
बेन स्टोक्स के लिए आसान नहीं रहा यूएई पहुंचना, यूं बयां किया है अपना दर्द