Wimbledon Champions List: सर्वकालिक महान टेनिस खिलाड़ियों में गिनी जाने वाली मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) के नाम 18 ग्रैंड स्लैम (Grand Slams) सिंगल्स टाइटल दर्ज हैं. टेनिस के ओपन एरा (1968 के बाद) में वह तीसरी सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली महिला खिलाड़ी हैं. वहीं विंबलडन (Wimbledon) के मामले में तो ओपन एरा हो या अमेच्योर एरा (1968 के पहले) उनके नाम सबसे ज्यादा टाइटल दर्ज हैं. यहां तो उन्होंने पुरुषों को भी पछाड़ दिया है.
अमेरिका की नवरातिलोवा ने अपने टेनिस करियर में कुल 9 विंबलडन सिंगल्स टाइटल जीते. 80 और 90 का दशक तो ऐसा था जब नवरातिलोवा को विंबलडन में हरा पाना बाकी खिलाड़ियों के लिए एक सपने की तरह ही था. ठीक इसी तरह पुरुषों में रोजर फेडरर विंबलडन के बादशाह रहे हैं. 2003 से लेकर 2007 तक तो वह लगातार 5 बार विंबलडन चैंपियन बने. यहां पढ़ें, विंबलडन के अलग-अलग इवेंट के सबसे सफल खिलाड़ियों की लिस्ट..
विंबलडन में सबसे ज्यादा महिला सिंगल्स टाइटल
1. मार्टिना नवरातिलोवा: 9
2. हेलन विल्स मुडी: 8
3. डोरथिया लैम्बर्ट चैंबर्स: 7
4. स्टेफी ग्राफ: 7
5. सेरेना विलियम्स: 7
विंबलडन में सबसे ज्यादा पुरुष सिंगल्स टाइटल
1. रोजर फेडरर: 8
2. विलियम रेनशॉ: 7
3. पीट सम्प्रास: 7
4. नोवाक जोकोविच: 6
5. लॉरेंस डोहार्थी: 5
- विंबलडन में सबसे ज्यादा महिला डबल्स टाइटल: एलिजाबेथ रियॉन (12 टाइटल)
- विंबलडन में सबसे ज्यादा पुरुष डबल्स टाइटल: टॉड वुडब्रिज (9 टाइटल)
- विंबलडन में सबसे ज्यादा मिक्स्ड डबल्स टाइटल: एलिजाबेथ रियॉन (7 टाइटल)
(नोट: यहां विंबलडन के अमेच्योर एरा (1968 के पहले) और ओपन एरा (1968 के बाद) दोनों में शामिल खिलाड़ियों के टाइटल्स की संख्या ली गई है.)
यह भी पढ़ें..
Wimbledon 2022: 54 साल में 1500 गुना बढ़ गई विंबलडन की प्राइज मनी, इस बार बटेंगे कुल 385 करोड़ रुपये