पाकिस्तान पर '12' जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड
इस रिकॉर्ड से ये भी साफ होता है कि पिछले 42 सालों के मल्टी टूर्नामेंट इतिहास में भारतीय टीम का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले किसी एक टीम को 11 बार हराने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिन्होंने भारत को आईसीसी के टूर्नामेंट में कुल 11 बार हराया है.
भारतीय टीम की इस जीत में एक खास बात ये है कि इसके साथ ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आईसीसी के किसी भी इवेंट में कुल 12 बार हरा दिया है. जो कि एक रिकॉर्ड है.
पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और उसकी ओर से अजहर अली ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि मोहम्मद हफीज ने 33 रन का योगदान दिया.
डकवर्थ लुईस नियम के तहत 41 ओवर में 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम उमेश यादव(30 रन पर तीन विकेट), रविंद्र जडेजा(43 रन पर दो विकेट) और हार्दिक पंड्या(43 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी.
बल्लेबाजी में रंग जमाने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए गत चैम्पियन भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के वष्रा से प्रभावित ग्रुप बी के एकतरफा मैच में आज यहां पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 124 रन से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरूआत की. सभी तस्वीरें: AP/AFP
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -