नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के नंबर एक मैच फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी जितना क्रिकेट से प्रेम करते हैं उतना ही उन्हें बाइक्स और अन्य गाड़ियों से भी प्यार है. उनके पास कई बाइक्स और कार है. अब धोनी के पास एक नई गाड़ी आ गई है. यह गाड़ी है हरे रंग की निसान जोंगा.
निसान 1 टन वह गाड़ी है जिसे देश की सेना के लिए डिजाइन किया गया था. यह वाहन सिर्फ सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. यह एक सैन्य वाहन है. सामान्य सड़कों पर इस वाहन को नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि यह केवल भारतीय सेना के लिए विशेष रूप से बेची और डिजाइन की गई थी. इसे सेना द्वारा संक्षिप्त नाम जोंगा दिया गया था. 1999 के बाद इसका निर्माण बंद हो गया था. जोंगा जबलपुर ऑर्डिनेंस एंड गन कैरिज असेंबली का छोटा नाम है. धोनी ने यह गाड़ी पंजाब से खरीदी है जो इसी महीने रांची पहुंची थी.
महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह अपनी बेटी जीवा के साथ इस गाड़ी को साफ करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है -''छोटी मदद भी काफी मददगार हो सकती है खासकर जब आपको पता हो कि गाड़ी काफी बड़ी है.'' धोनी और जीवा की कार साफ करते हुए यह वीडियो तेजी से सोशम मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें कि धोनी विश्वकप 2019 में अपनी स्लो बैटिंग की वजह से आलोचना का सामना कर रहे हैं. कई लोग उनके संन्यास को लेकर कयास लगा रहे हैं. धोनी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से मैदान पर नहीं उतरे हैं. पहले वह सेना में सर्व करने कश्मीर चल गए थे जिसके कारण वह वेस्टइंडीज दौरे में टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान भी उन्होंने खुद को टीम से दूर रखा. हालांकि उन्होंने खुद संन्यास को लेकर कोई बात नहीं कही है.