नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पिछले कुछ सालों से अपने करियर को लेकर काफी बयान दे रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने यो-यो टेस्ट को लेकर सेलेक्टर्स को टारगेट किया. तो वहीं अब उन्होंने ये कह दिया है कि जो सपोर्ट उन्हें सौरव गांगुली से मिला वो सपोर्ट उन्होंने विराट और एमएस धोनी की कप्तानी में नहीं मिला.


38 साल का ये खिलाड़ी साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 वर्ल्ड कप का हीरो रह चुका है. 2011 के मेगा इवेंट में युवराज सिंह को मैन ऑफ दी टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था. साल 2000 में डेब्यू करने वाले इस क्रिकेटर को आज भी सबसे बड़ा ऑल राउंडर कहा जाता है. उन्होंने 40 टेस्ट, 304 वनडे, 58 टी20 खेला है जहां उनके 14,064 रन है और 148 विकेट.


युवराज ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें एमएस धोनी और विराट कोहली से जितना बैकअप नहीं मिला उतना उन्हें सौरभ गांगुली की कप्तानी में मिला था. उनसे ये सवाल पूछा गया था कि उन्हें धोनी और गांगुली में से किसकी कप्तानी पसंद है तो उन्होंने कहा कि उन्हें सौरव गांगुली की कप्तानी से ज्यादा यादें हैं.


बता दें कि युवराज के करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान ही कैंसर हो गया. इसके बाद भी युवराज खेलते रहे. लेकिन बाद में वो अपना इलाज करवाने चले गए. अंत में 18 महीनों के बाद युवराज ने क्रिकेट में वापसी की थी.