नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को यहां स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा गया. धोनी ने इस साल इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए आईसीसी विश्व कप के बाद ब्रेक लिया था और अब ऐसा लग रहा है कि वह क्रिकेट में वापसी का मन बना चुके हैं. भारत के लिए धोनी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल में मैदान पर उतरे थे. इसके बाद से चयनकर्ताओं ने 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप का ध्यान में रखते हुए धोनी की जगह युवा ऋषभ पंत को मौका दिया है.






मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वे पंत और संजू सैमशन जैसे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाजों को मौका देंगे. धोनी ने भी अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन यहां नेट्स में अभ्यास करते हुए उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.


विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है. वहीं 350 वनडे मैचों में वह 10773 रन बना चुके हैं. एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं. माही टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं. उनका प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है. इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें-
दिल्ली में प्रदूषण पर बैठक में भाग लेने की जगह इंदौर में जलेबी खाते दिखे गौतम गंभीर, AAP ने साधा निशाना
UNESCO: ग्लोबल मंच पर फिर बेनकाब हुआ पाक, भारत ने कहा- पाकिस्तान के डीएनए में है आतंकवाद
लगातार हो रहा है लता मंगेशकर की स्थिति में सुधार, 6 डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में
महाराष्ट्र: न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार, शिवसेना कट्टर हिंदुत्व और NCP-कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण छोड़ेंगी


IGI एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरे और iPhone के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ जारी