जी हां, श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाने वाले मुकाबला में ये देखा गया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और अपने गेंदबाजों के दम पर उसे निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर ही सीमित कर दिया. इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए हालांकि मेजबान टीम को आखिरी ओवर की दूसरी गेंद तक का इंतजार करना पड़ा. भारत ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए श्रीलंका के जीत के साथ दौरे का अंत करने के सपने को तोड़ दिया.
लेकिन इस मुकाबले में भारतीय बल्लबाज़ी के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसती दिख रही थी. श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने थोड़ा दबाव बनाया और टीम इंडिया 16.1 ओवर के बाद 108 रन पर 5 विकेट गंवा बैठी. एक बार फिर से पूरा दारोमदार आया टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ एमएस धोनी पर.
जब धोनी मैदान पर उतरे तो भारत को जीत के लिए 23 गेंदो में 28 रनों की दरकार थी. इस घड़ी किसी को संयम के साथ खेलने की ज़रूरत थी. वो काम निभाया माही और दिनेश कार्तिक ने.
लेकिन सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि धोनी मैच के दौरान जिस बल्ले से टीम इंडिया को जीत तक ले गए वो बल्ला निचले हिस्से से टूटा हुआ था. धोनी ने मैदान पर कुल 10 गेंदे खेली जिसमें उन्होंने 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाए. अंत में धोनी ने अपने टूटे हुए बल्ले से विनिंग शॉट लगाकर टीम इंडिया को एक बार फिर से जीत का तोहफा दे दिया.
इस दौरान दिनेश कार्तिक ने भी उनका साथ दिया और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया की जीत को आसान बना दिया था.
देखें धोनी के टूटे बल्ले की एक झलक: