चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी बार चैंपियन बनाकर धोनी आईपीएल से भी ले सकते हैं संन्यास: रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर एक साल से काफी सारी बातें चल रही थी. लेकिन बहुत से उम्मीद नहीं कर रहे थे कि अचानक उनकी रिटायरमेंट की घोषणा होगी.
![चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी बार चैंपियन बनाकर धोनी आईपीएल से भी ले सकते हैं संन्यास: रिपोर्ट MS Dhoni Could Quit IPL Too With A Trophy For Chennai Super Kings In Upcoming Season: Report चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी बार चैंपियन बनाकर धोनी आईपीएल से भी ले सकते हैं संन्यास: रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/16173501/DHONI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के अपने अचानक फैसले से क्रिकेट जगत को आश्चर्यचकित करने के बाद, एमएस धोनी कथित रूप से खेल के सभी रूपों से रिटायर हो सकते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. हालांकि वो इस साल का आईपीएल खेलेंगे.
एक तरह जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर एक साल से काफी सारी बातें चल रही थी. तो वहीं बहुत से लोग ये उम्मीद नहीं कर रहे थे कि अचानक उनकी रिटायरमेंट की घोषणा होगी. एमएस धोनी जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे जब अगले महीने यूएई में आईपीएल शुरू होगा. पिछले साल का वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से 38 वर्षीय ने कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है.
और अगर रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए, तो वह आईपीएल 2020 के बाद खेल के सभी रूपों से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमएस धोनी वास्तव में आईपीएल ट्रॉफी के साथ एक खिलाड़ी के रूप में खेल को पूरी तरह से छोड़ सकते हैं.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान इस साल के टी 20 विश्व कप के बाद रिटायरमेंट लेना चाहते थे. लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा.
जब से आईपीएल की शुरूआत हुई है धोनी तब से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 3 आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. वहीं हर साल चेन्नई की टीम प्लेऑफ में रही है. पिछले साल टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन मुंबई के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)