नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से दूर परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं. मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क टूर के बाद अब धोनी पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह के साथ छुट्टी मनाने मालदीव गए हुए हैं. आरपी सिंह ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से अपनी पत्नी, धोनी और साक्षी के साथ तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.


मालदीव में छुट्टी मनाने पहुंचे धोनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वोट चलाते हुए धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शायह यह पहला मौका है जब धोनी स्पीड बोट का स्टेयरिंग संभाले हुए हैं.





सुपर बाइक्स के शौकीन हैं माही


माही के फैंस इस वीडियो को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं. एक फैंस ने लिखा कि माही कुछ भी कर सकते हैं. बता दें कि धोनी गाड़ी और सुपर बाइक्स के काफी शोकीन हैं.


गौरतलब है कि धोनी को बीसीसीआई ने अपने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया. जिसके बाद उन्हें ब्रेक मिल गया. वह इस ब्रेक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. कॉन्ट्रैक्ट में शामिल न होने के कारण धोनी के संन्यास की अफवाह एक बार फिर गरमा गई.


वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी ने खेला है अंतिम मैच


धोनी ने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था. इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से धोनी टीम इंडिया से दूर हैं.


विराट कोहली ने की केन विलियमसन की तारीफ, कहा- एक जैसी है हम दोनों की मानसिकता