नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल मैदान पर नहीं हैं. ऐसे में फैंस के सामने आज एक ऐसा लम्हा है जो सभी के चेहरों पर मुस्कान ला देगा. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वो सब पाया जो किसी की कप्तानी में मुमकिन नहीं हो पाया था. ऐसा ही कुछ 23 मार्च 2016 के दिन भी हुआ था.





भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड टी20 का मुकाबला चल रहा था जो दोनों टीमों के लिए जरूरी जीत था. ऐसे में धोनी ने अंतिम गेंद पर दौड़ लगाई और बांग्लादेश के बल्लेबाज को रन आउट करवाकर टीम इंडिया की झोली में ये मैच 1 विकेट से डाल दिया.


बांग्लादेश को 6 गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी. इस दौरान हार्दिक पंड्या ओवर फेंक रहे थे. उन्हें मुशफिकुर रहमान पहले ही चौके मार चुके थे और अंत में 3 गेंदों में 2 रनों की जरूरत थी. तभी बांग्लादेश के एक साथ कई विकेट गिर गए और टीम इंडिया ने ये मुकाबला अंतिम गेंद पर धोनी के रन आउट की बदौलत 1 रनों से जीत लिया.


पोस्ट मैच के बाद धोनी ने कहा था कि, हम हार्दिक से ये नहीं चाहते थे कि वो यॉर्कर फेंके. मैं बस यही चाहता था कि वो बैक ऑफ द लेंथ गेंदबाजी करें. कितनी करें ये सवाल था. ऐसे में आप वाइड भी नहीं फेंक सकते. अंत में वहीं हुआ जो हमने प्लान किया था और हम मैच जीत गए.


बता दें कि इस जीत के बाद टीम इंडिया ने जहां बांग्लादेश से बदला ले लिया था तो वहीं स्टेडियम में मौजूद सभी बांग्लादेशी फैंस की आंखों में आंसू आ गए. और इन सब के पीछे सिर्फ एक नाम था महेंद्र सिंह धोनी.